रायपुर, 24 फरवरी 2020। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत के माई पगरइती म आज विधानसभा के समिति खोली म कार्यमंत्रणा समिति के बैठक आयोजित करे गीस। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, संसदीय काम मंत्री श्री रविन्द्र चौबे संग समिति के सदस्यगण उपस्थित रहिन।
मंत्री मन बांटिन कुरूचारा: कार्यमंत्रणा समिति के बैठक
